शैक्षिक योग्यता |
शिक्षा बम्बई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में हुई। M.A., LL.B., K.B.E., Cr, 1935, HON, LL.D., D. LITT, GRAND COMMANDER, ORDER OF GEORGE, I OF GREECE, F.R.S.A.
|
अनुभव |
1929 से 1943 तक वे भारतीय विधानसभा के सदस्य रहे। 1948-49 में वे संविधान सभा के सदस्य बने । 1947 में उन्हें बम्बई का राज्यपाल नियुक्त किया गया। 1949 में उन्हें उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया और वे इस पद पर 1952 तक रहे। वह बाम्बे म्यूनिसीपल कॉर्पोरेशन, एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी लिमिटेड, टाटा ग्रुप ऑफ हाइड्रो-इलेक्ट्रिक कंपनीज़, रॉयल वेस्टर्न इंडियन टर्फ क्लब, इंडियन मर्चेन्ट चेम्बर, इंडियन बैंक्स एसोसियशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट-इन इंडस्ट्री, इम्प्लौयर फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया, सर दोराब टाटा ट्रस्ट, इंडियन होटल कंपनीज़ लिमिटेड के पास्ट प्रेसिडेंट रहे| मार्च 1968 तक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष, इंडो अमरीकन सोसाईटी लिमिटेड तथा इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफ़ेयर्स, मुंबई शाखा के आजीवन अध्यक्ष तथा सी.सी.आई. लिमिटेड के पैट्रन इन चीफ़ रहे |
|