अनुभव |
उन्होनें 1957 से राजस्थान में राज्य पुलिस सेवा के साथ अपना करियर प्रारम्भ किया। तत्पश्चात् 1962 में वह भारत सरकार में चले गये। अपनी लम्बी सेवा के दौरान श्री जोशी गृह मंत्रालय में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहे हैं जिनमें वे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री तथा श्रीमती इन्दिरा गाँधी के साथ भी कार्यरत रहे। इसके अलावा वे इस्लामाबाद तथा लन्दन के उच्चायुक्त आयोगों तथा वाशिंगटन डी0सी0 के भारतीय दूतावास में भी कार्यरत रहे। सन् 1991 में वह आई0पी0एस0 से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के पश्चात् सामाजिक कार्यों में व्यस्त हो गये। श्री जोशी 1993 में संयुक्त राज्य अमरीका चले गये जहाँ वह दो बड़ी अमरीकी कम्पनियों में निदेशक रहे। इसके अतिरिक्त वह कैलीफोर्निया के एक गैर सरकारी संगठन, जो जरूरतमंद भारतीय छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करता है, में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत रहे। मार्च, 2000 में भारत लौटने के पश्चात् श्री जोशी को राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया जो कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समकक्ष पद है। उक्त पद पर चार साल कार्यरत रहने के पश्चात् उन्होंने 9 जून, 2004 को दिल्ली राज्य के लेफ्टिनेन्ट गवर्नर का पद ग्रहण किया। श्री जोशी को अप्रैल, 2007 में मेघालय राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया। इसके पश्चात् अक्टूबर, 2007 में श्री जोशी को उत्तराखण्ड राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया। दिनांक 28 जुलाई 2009 को एवं तत्पश्चात 6 मार्च 2014 को फिर से श्री जोशी को उत्तर प्रदेश राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया। श्री जोशी ने बड़े पैमाने पर भारत एवं विदेशों में यात्रा की है। वे सामाजिक कार्यों में गहरी रूचि लेते हैं तथा कई सामाजिक सेवा समूहों तथा एजेन्सियों के साथ जुड़े हुये हैं।
|