This page uses Javascript. Your browser either doesn't support Javascript or you have it turned off. To see this page as it is meant to appear please use a Javascript enabled browser.
राज्यपाल सचिवालय, राजभवन लखनऊ उत्तर प्रदेश, भारत की आधिकारिक वेबसाइट। / सर हरकोर्ट (स्पेंसर) बटलर

 

सर हरकोर्ट (स्पेंसर) बटलर

  •  सर हरकोर्ट (स्पेंसर) बटलर
  • सर हरकोर्ट (स्पेंसर) बटलर

    सर हरकोर्ट (स्पेंसर) बटलर

    संयुक्त प्रांत के प्रथम राज्यपाल दिनाँक03-01-1921 से:21-12-1922 तक
    जन्म

     1 अगस्त, 1869 

    विवाह

    1894 में फ्लोरेंस से

    शैक्षिक योग्यता

    हैरो तथा बालियोल कालेज, ऑक्सफोर्ड। वर्ष 1890 में वे आई0सी0एस0 के लिए चयनित हुए।
    G.C.S.I., G.C.I.E., C.S.I., C.I.E., I.C.S., Hon. D.C.L. (Oxon); D. Litt. D.L., F.R.G.S., F.R.S.A., F.R.A.S., F.Z.S., नाइट ऑफ जस्टिस, सेंट जॉन ऑफ यरूशलम

    अनुभव

    भारत में सर बटलर ने सहायक कलक्टर तथा मजिस्ट्रेट, राजस्व परिषद के संयुक्त सचिव, बंदोबस्त अधिकारी, भुखमरी आयोग के सचिव, उत्तर प्रदेश  शासन के वित्त सचिव एवं न्याय सचिव, लखनऊ के उपायुक्त, भारत सरकार के विदेश सचिव, गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी सभा के सदस्य के रूप में कार्य किया । वे 1915-17 के मध्य बर्मा के उप-राज्यपाल रहे। 1918 में उन्हें आगरा एवं अवध के  संयुक्त प्रांत का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया। 1921 में वे संयुक्त प्रांत के राज्यपाल बने और इस पद पर 1922 तक रहे। 1923-27 के मध्य वे बर्मा के राज्यपाल रहे। 1928 में वे भारतीय राज्य समिति के अध्यक्ष नामित किये गए। वे नेशनल प्रोविंशियल बैंक पी0 एण्ड ओ0 कम्पनी के निदेशक भी रहे।  

    प्रकाशन

    इंडिया इंसिस्टेंट, 1931

    निधन

    2 मार्च, 1938