This page uses Javascript. Your browser either doesn't support Javascript or you have it turned off. To see this page as it is meant to appear please use a Javascript enabled browser.
राज्यपाल सचिवालय, राजभवन लखनऊ उत्तर प्रदेश, भारत की आधिकारिक वेबसाइट। /

 

श्री गनपत राव देवजी तपासे

  • श्री गनपत राव देवजी तपासे
  • श्री गनपत राव देवजी तपासे

    श्री गनपत राव देवजी तपासे

    उत्तर प्रदेश के राज्यपाल दिनाँक 02-10-1977से:27-02-1980 तक
    जन्म 15 जुलाई 1909
    विवाह इनका विवाह रखामिनीबाई से हुआ
    शैक्षिक योग्यता उन्होनें फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे एवं विधि कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की।
    B.A., L.L.B.
    अनुभव

    1938-46 के मध्य वे सतारा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे। उन्हें महाराष्ट्र  प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया । 1940 में उन्होंने सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लिया और जेल गये। भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान उन्हें पूनः जेल भेजा गया। 1946 में वे सतारा जिले से बम्बई विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए।
    1946 में वे सतारा जिले से बम्बई विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। 1952 में वे बम्बई से ही पुनः विधानसभा के सदस्य नियुक्त हुए, उन्हें मंत्री नियुक्त किया गया तथा वे 11 वर्ष तक मंत्री रहे। 1957 में उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाया गया। वे 1962 से 1968 तक राज्य सभा के सदस्य रहे।
    1968 से 1971 तक वे रेल सेवा आयोग बम्बई के अध्यक्ष रहे। 2 अक्टूबर 1977 को वे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त हुए ।